Envis Centre, Ministry of Environment & Forest, Govt. of India

Printed Date: Friday, March 29, 2024

Major Activity

स्वच्छ रहकर समाज को निरोगी बनाएं, आर्थिक समृद्धि लाएं-अनुपम नंदी

 

Date | March 05, 2018:

 

भारतीय खान ब्यूरो रांची क्षेत्र के तत्वावधान में हिंडाल्को द्वारा स्वच्छ भारत स्वस्थ्य भारत जागरुकता अभियान का आयोजन सोमवार को किया गया। आदित्य उच्च विद्यालय बगड़ू जामुन टोली प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय खान ब्यूरो के क्षेत्रीय खान नियंत्रक अनुपम नंदी और वरिष्ठ सहायक नियंत्रक बीपी केरकेट्टा, रांची यूनिवर्सिटी के पूर्व प्राध्यापक डॉ अर्जुन देव शर्मा, हिंडालको के खान प्रभाग लोहरदगा के महाप्रबंधक खान दिलीप कुमार परिदा, महाप्रबंधक भूगर्भ वासुदेव गंगोपाध्याय और एलजीएसएस सचिव चंद्रपति यादव उपस्थित थे। भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत कार्यक्रम के तहत मुख्य अतिथि अनुपम नंदी द्वारा स्कूल के सभी बच्चों और शिक्षकों को स्वच्छता की महत्ता से अवगत कराया गया। नंदी ने कहा कि सिर्फ स्वच्छता से ही हर गरीब परिवार का साल में पचास से 80 हजार रुपये की बचत होती है। इससे वह अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दे ही सकते हैं। बीमारियां पास फटकेंगी भी नहीं।इन्होंने स्वच्छता की सोच को व्यापक करने और दैनिक जीवन में अपनाने का आग्रह किया। उन्होंने हिंडालको प्रबंधन द्वारा खनन कार्य को स्वच्छता कार्यक्रम के अनुरूप कार्य करने की सराहना की। बीपी केरकेट्टा ने स्वच्छ भारत अभियान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता के लिए किए जाने वाले कार्य से तुलना कर अपनाए जाने की बात कही। अभियान को प्रचारित करने के लिए बच्चों को अधिकतम सहभागिता पर जोर दिया। कार्यक्रम को हिंडालको के भूगर्भशास्त्री श्री बसु और सीएसआर प्रमुख नीरज कुमार ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में हिंडाल्को के प्रतिनिधि अजय कुमार पांडेय, डॉ ओपी दुबे, प्रकाश कुमार, प्रदीप भालेकर, अभय सिंह, भास्कर सिन्हा, राजेश घोष, भास्कर दास गुप्ता, अभय भारती के अलावा आदित्य उच्च विद्यालय जामुन टोली राजकीय प्राथमिक विद्यालय बांडी, राजकीय मध्य विद्यालय बेटहट, राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय के शिक्षकों और छात्र-छात्राएं, महिला मंडलों की सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थीं।

 

 

(Source: https://www.livehindustan.com/)