JavaScript must be enabled in order for you to use the Site in standard view. However, it seems JavaScript is either disabled or not supported by your browser. To use standard view, enable JavaScript by changing your browser options.

| नवीनीकरण दिनांक22/07/2024

नवीनतम समाचार

संग्रह

आईआईटी कैंपस में रोज दौड़ती हैं हजारों साइकिलें

 

Date | 03rd June 2023:

 


आईआईटी आईएसएम धनबाद के कैंपस का माहौल कुछ अलग है। कैंपस में प्रवेश करते ही दर्जनों छात्र-छात्राएं साइकिल की सवारी करते दिख...

 

आईआईटी आईएसएम धनबाद के कैंपस का माहौल कुछ अलग है। कैंपस में प्रवेश करते ही दर्जनों छात्र-छात्राएं साइकिल की सवारी करते दिख जाएंगे। कैंपस में वर्षों से ही साइकिल से ही हॉस्टल से क्लास, कैंटीन, प्ले ग्राउंड समेत अन्य जगह आने-जाने की परंपरा है। काफी संख्या में छात्र-छात्राएं कैंपस से बाहर भी आते-जाते हैं। इससे आईआईटी पर्यावरण संरक्षण के साथ ही प्रतिदिन पेट्रोल की भी बचत करता है।

 

वर्तमान में आठ हजार से अधिक साइकिलें मौजूद हैं। नामांकित छात्र-छात्राओं के साथ काफी संख्या में शिक्षक व कर्मी भी साइकिल से आते-जाते हैं। प्रदूषण से बचाव के लिए कैंपस में प्रत्येक सप्ताह मंगलवार को पॉल्यूशन फ्री ड्राइव घोषित है। बिना वाहन के ऑफिस आना है। इस कारण काफी संख्या में उस दिन शिक्षक व कर्मी साइकिल का उपयोग करते हैं। शुक्रवार को मिशन लाइफ कार्यक्रम के तहत उपनिदेशक प्रो. धीरज कुमार, प्रो. डॉ अंशुमाली, सीनियर सिक्यूरिटी ऑफिसर राममनोहर समेत अन्य ने साइकिल चलाकर प्रदूषण से बचाव का संदेश दिया।

 

 

(Source: https://www.livehindustan.com/)